जावेद अख्तर, बॉलीवुड के बेहतरीन राइटर और गीतकार हैं. उनके लिखे शब्दों का जादू देश-विदेश में देखा जा सकता है. हाल ही में उन्हें रिचर्ड डॉकिन्स अवार्ड 2020 से नवाजा गया है और इसी के साथ वे इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनकी जीत की खबर बेटी जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है. मालूम हो कि रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड, आलोचनात्मक सोच, धार्मिक हठ धर्मिता की जांच करना, मानव प्रगति और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे लोगों को दिया जाता है.
उनके रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड जीतने की खबर डायरेक्टर जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर दी है. जोया ने लिखा- ‘मेरे डैड ने आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड 2020 जीता है. वे इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक के अकेले भारतीय हैं. उनसे पहले बिल महर, स्टीफन फ्राई, रिकी गर्वाइस और क्रिस्टोफर हिचेन्स थे. डैड के लिए सुपर एक्साइटेड हूं’.
जावेद की जीत पर पत्नी शबाना ने कहा ये
वहीं पत्नी शबाना आजमी ने भी जावेद को बधाई दी है. उन्होंने जोया के पोस्ट पर लिखा- ‘इस खबर को सुनकर मैं उनके लिए बहुत रोमांचित हूं. जावेद लंबे समय से रिचर्ड डॉकिन्स के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. और यह जीत तर्क संगगता और आलोचनात्मक सोच के प्रति जावेद की दृढ़ता का मजबूत गवाह है.’

जावेद अख्तर की इस बड़ी जीत पर ऋतिक रोशन, सोहा अली खान, नेहा धूपिया, अभिषेक बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी, दीया मिर्जा समेत कई स्टार्स ने बधाई दी है. अनुराग कश्यप ने भी जावेद अख्तर को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वे इसके हकदार हैं.
जावेद ट्विटर पर किसी की तारीफ हो या किसी की आलोचना, कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते. यहां तक कि वे ट्रोल्स को भी तर्क सहित जवाब देने में माहिर हैं. बता दें रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड साल 2003 से दिया जा रहा है. इसे मशहूर बायोलॉजिस्ट रिचर्ड डॉकिन्स के नाम पर रखा गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features