हाल ही में तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री शिखा सिंह ने बताया कि आखिर क्यों शेयर की ऐसी पोस्ट

मनोरंजन जगत के स्टार्स को उनकी तस्वीरें और ट्वीट्स के लिए ट्रोल करना अब सामान्य बात हो गई है। कई स्टार्स को लेकर ट्रोलर्स प्रतीक्षा करते हैं कि कब वह कुछ पोस्ट करें उन्हें कुछ बुरा बोलने का अवसर प्राप्त हो। कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री शिखा सिंह ने हाल ही में अपनी एक टॉपलेस तस्वीर तथा अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर साझा की थी। हालांकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इसके लिए वह ट्रोल होने लगेंगी।
वही शिखा की फोटो को उनकी को स्टार्स रहीं सृति झा, अशिता धवन तथा अश्लेषा सावंत ने लाइक किया तो वहीं कई उपयोगकर्ताओं ने उन्हें भला-बुरा कहा। अब शिखा ने बताया, ‘मैंने एक बार पहले भी ब्रेस्टफीडिंग की एक तस्वीर साझा की थी तथा तब भी लोगों ने मुझपर सवाल उठाए थे।’ शिखा ने कहा- ‘पहली बात मुझे लोगों की टिप्पणी तथा सोच से फर्क नहीं पड़ता। दूसरी बात मैं ब्रेस्टफीडिंग को समाज में सामान्य करना चाहती हूं। नवीनतम तस्वीर जो मैंने साझा की है, उसमें मैं अपनी बेबी को फीड करा रही हूं। तस्वीर ऐसे एंगल से ली गई है कि आप बेबी को नहीं देख सकते। लोगों को बिकिनी तस्वीर से समस्यां नहीं है। मगर यदि मैं ऐसी तस्वीर डाल दूं तो इतनी दिक्कत होती है। लोगों ने उस तस्वीर को न्यूड करार कर दिया है, जो वह नहीं है।’ ऐसे में शिखा सिंह से पूछा गया कि वह आखिर ट्रोलर्स से कैसे डील करती हैं। उन्होंने बताया, ‘आरम्भ में मैं परेशान हुई क्योंकि लोग अजीब बातें बोल रहे थे। फिर मैंने एक कमेंट देखा जिसमें लिखा था कि मेरे हस्बैंड मुझे ऐसी फोटो साझा करने कैसे देते हैं। मेरे हस्बैंड ने ही मेरी वो तस्वीर खींची थी।’
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com