हाल ही में भारतीय बाजार में Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। जो कि परफॉर्मेंस के साथ ही यूजर्स को शानदार कैमरा क्वालिटी का भी खास अनुभव प्रदान करेंगे। लॉन्च के दौरान कंपनी ने घोषणा की थी कि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में प्री-बुकिंग के आधार पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे और लॉन्च के बाद ही इन्हें प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया। हालांकि, कंपनी ने इनकी शिपिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की थी। लेकिन अब शिपिंग डेट का भी खुलासा हो गया है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर दी गई जानकारी के अनुसार Mi 10T और Mi 10T Pro की शिपिंग 3 नवंबर से शुरू होगी। कीमत पर नजर डालें तो Mi 10T के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा Mi 10T Pro केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल मौजूद है और इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को ऑफर के तौर पर 3000 रुपये का कैशबैक और एक्सचेंज पर 2000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Mi 10T और Mi 10T Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Mi 10T और Mi 10T Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करते हैं और इनमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Mi 10T में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जबकि Mi 10T Pro में 108MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। वहीं दोनों स्मार्टफोन में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।