मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री, सरकार की चौथी वर्षगाँठ पर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक निजी न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे और बीजेपी सरकार का महिमामंडन कर रहे थे. तभी साक्षात्कारकर्ता ने उनसे प्रश्न किया कि क्या मोदी सरकार मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी कार्यवाही करेगी ? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार इस मामले पर काम कर रही है, लेकिन अभी वे इसका प्लान डिस्क्लोज़ नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि समय आने पर इन दोनों मोस्ट वांटेड अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है. राजनाथ ने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए भी घोषणा नहीं की थी. ऐसे में हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई भी बिना कोई घोषणा की होगी, लेकिन जब होगी तो लोगों को पता जरूर चल जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंक को ख़त्म करने के लिए जो भी कदम उठाना चाहिए सरकार वो सारे प्रयास कर रही है.
कश्मीर की स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आजादी में बंटवारे के बाद से पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर बड़ी कार्यवाही करने के संकेत देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतें जारी रखता है तो उसे सख्त परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं