सोशल मीडिया के जरिए लगातार सुर्खियों में रहने वाले भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने एक और ट्वीट के कारण चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनसे बड़ी चूक हो गई है. दरअसल, गुरुवार (14 सितंबर) को हिंदी दिवस के अवसर पर उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बधाई दी. इस ट्वीट में उनसे गलती हो गई.
देश के पहली आज रखी जाएगी बुलेट ट्रेन की आधारशीला…..
सहवाग ने ट्वीट किया- ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री ! #HindiDiwas .’
गलती यहां हुई- इस ट्वीट में हिंदी को हिन्दि लिखा. साथ ही स्रोत को स्त्रोत लिख दिया. बाद में उन्होंने शब्द- ‘हिंदी’ सही लिखा है.
सहवाग ने हालांकि छह मिनट बाद ही रिप्लाई कर सही शब्द लिख दिया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features