लाहोर: विवादों से चोली दामन का साथ रखने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी इमेज को बदलने का प्रयास शुरू कर दिया है।
भारत सरकार ने दी वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, अब घर बैठे…!
नवाज शरीफ ने पंजाब प्रांत में ऐतिहासिक कटासराज राम मंदिर के दौरे के दौरान कहा कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री होने के नाते मेरे लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य सभी लोग मेरे लिए बराबर हैं।
नवाज ने कहा कि हम पाकिस्तान की इमेज को माइनॉरिटी फ्रेंडली देश के रूप में बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इतना ही नहीं नवाज ने कटासराज राम मंदिर में लोगों का अभिवादन करते हुए कहा, सलाम, नमस्ते, सतश्री अकाल, गुड मॉर्निंग मेरे भाइयो. नवाज ने मंदिर परिसर में वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया और कटासराज मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने का भी आदेश दिया है।
उन्होंने मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों की मेजबानी, सुरक्षा और उनके पूजा स्थलों के विस्तार के लिए अधिकारीयों को निर्देश भी दिए।
बता दें कि पाकिस्तान स्थित 900 साल पुराना कटासराज राम मंदिर दक्षिण एशिया में हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है।