हिंदुओं पर हमलों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी आज करेंगे बांग्लादेश का दौरा

विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को बांग्लादेश का एक दिवसीय दौरा करेंगे। मिसरी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। इस दौरान वह हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को ढाका के समक्ष उठाएंगे। उनका बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

मोहम्मद यूनुस से कर सकते हैं मुलाकात

मिसरी 12 घंटे की यात्रा के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं। अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ करने के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है। उधर मिसरी की यूनुस से संभावित मुलाकात से पहले मोदी सरकार विरोधी और दुनिया के सबसे धनाढ्य लोगों में से एक अमेरिकी निवेशक जार्ज सोरोस के बनाए संगठन ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष मार्क मैलोच ब्राउन ने रविवार को ढाका में यूनुस से मुलाकात की। शेख हसीना को अगस्त में भारत आना पड़ा सूत्रों ने बताया कि मिस्री की यात्रा के दौरान बांग्लादेश हसीना को भारत द्वारा शरण दिए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त कर सकता है। अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों तनाव में आ गया। हसीना के भारत में शरण लेने के कुछ दिनों बाद ही यूनुस ने अंतरिम सरकार की बागडोर संभाली थी।हालिया हफ्तों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए। पिछले कुछ हफ्तों में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमलों की घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर भारत द्वारा गहरी चिंता जताई गई है।

मार्क मैलोच-ब्राउन ने मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात

उधर, हंगरी में जन्मे अरबपति अमेरिकी व्यवसायी जार्ज सोरोस द्वारा स्थापित ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष मार्क मैलोच-ब्राउन ने रविवार को ढाका में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की।यूनुस के कार्यालय ने एक्स पर बैठक की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ”लार्ड मार्क मैलोच ब्राउन ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार से मुलाकात की।”ब्राउन संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और ब्रिटिश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जून 2024 में बिनैफर नौरोजी की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद उन्होंने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में सोरोस ने भारत सहित राष्ट्रवादी सरकारों को सत्ता से हटाने के अपने इरादों की खुले तौर पर घोषणा की है। उन्हें मोदी सरकार का कड़ा विरोधी माना जाता है।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोरोस को भारत की छवि और लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने के बार-बार प्रयास करने के लिए बूढ़ा, अमीर, जिद्दी और खतरनाक व्यक्ति बताया था। उधर बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने रविवार को ढाका में कहा कि बांग्लादेश और भारत हाल के महीनों में संबंधों में आए गतिरोध को दूर करने में सक्षम होंगे।

यह भी जानिये

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने रविवार को विरोध मार्च निकाला और ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अगरतला में देश के वाणिज्य दूतावास में कथित तोड़फोड़ की निंदा की गई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों के बीच आल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने बांग्लादेशी नागरिकों को होटल और रेस्तरां सेवाएं न देने का फैसला किया है। जर्मनी स्थित हिंदू संगठन डायचलैंड हिंदुइस्टिचे वर्बांडे ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई और वैश्विक ध्यान देने का आह्वान किया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि श्रीभूमि जिले में एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़कर उसे पड़ोसी देश वापस भेज दिया गया। चटगांव में अदालत परिसर में पुलिस और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास के अनुयायियों के बीच झड़प को लेकर रविवार को चिन्मय और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com