हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड में ट्रेनी के पद पर निकलीं भर्तियां, योग्यता 10वीं पास
November 20, 2017
हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड में ट्रेनी के पद पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पल्प एंड पेपर में डिप्लोमा या 10वीं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जानिए पूरी प्रक्रिया…
हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड (HNL)
कुल पदः 40 शैक्षणिक योग्यताः पल्प एंड पेपर में डिप्लोमा/10वीं+संबंधित ट्रेड में ट्रेड प्रमाणपत्र (NTC/ITI) आयु सीमाः HNL के नियमानुसार
वेबसाइटः www.hnlonline.com पद का विवरणः कंपनी ट्रेनी/एडवांस्ड ट्रेनी आवेदन शुल्कः सभी वर्गों के लिए निःशुल्क आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथिः 25 नवंबर, 2017
नोटः चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए स्टाइपेंड के आधार पर रखा जाएगा। ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार अपने रिज्यूमे के साथ मांगे गए सभी प्रामणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘HoD (HR एंड ES) एंड लाइजन, हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड, न्यूजप्रिंट नगर पी.ओ, कोट्टयम- 686616’ के पते पर भेज दें।