हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 186 पदों के लिए निकली भर्ती ,जानिए कैसे करें आवेदन

हिंदुस्तान पेट्रोलियम में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदावरों के लिए काम की खबर। केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में से एक और महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने विभिन्न विभागों में टेक्निशियन, लैब एनालिस्ट और जूनियर फायर एवं सेफ्टी ऑफिसर के कुल 186 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी एचपीसीएल टेक्निशियन भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 22 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, hindustanpetroleum.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 21 मई 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा। इसके विसाख रिफाइनरी के लिए टेक्निशियन भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर ड्रॉप डाउन में दिए गए लिंक से उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन के पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवार वैकल्पिक तौर पर नीचे दिए गए लिंक से भी अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 590 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से उम्मीदवार कर सकेंगे।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 50 फीसदी ही है। उच्चतर योग्यता (इंजीनियरिंग डिग्री या एएमआइई) रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना लिंक पर जाएं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com