हिना खान और आएशा टाकिया ने ऑनलाइन ट्रोल्स पर होने वाली बदमाशी पर रखी अपनी बात…

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बाद अभिनेत्री हिना खान और आएशा टाकिया ने कार्यस्थल पर मिलने वाली धमकियों और तानों के बारे में खुलासे किए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु ने मनोरंजन इंडस्ट्री के कई काले रहस्यों पर चर्चा शुरु कर दी हैंl इसमें अवसाद, भाई-भतीजावाद या कार्यस्थल पर होनेवाली बदमाशियां शामिल है। अब उनके बारे में बहुत सारे कलाकार खुलकर बात कर रहे हैं। अभिनेत्री हिना खान और आएशा टाकिया ने भी इसपर अपनी राय रखी हैं।

हिना और आएशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लिखा है कि उन्होंने भी ऑनलाइन ट्रोल्स और वर्कप्लेस पर बदमाशी का सामना किया है। जहां बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट ने इसे शेयर किया किया, वहीं कुछ बिना मेकअप वाली तस्वीरों के साथ आएशा ने एक लंबा नोट लिखकर अपने अनुभव को याद किया।

हिना खान द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में एक कैप्शन था जिसमें लिखा था, ‘बहुत नुकसान उठाना पड़ा, वापस उठने के लिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘बहुत थक गई हूं लेकिन हम वापस आएंगे हम टुकड़े उठाएंगे और अपने आपको इकट्ठा कर वापिस लड़ेंगे।’ आएशा ने धमकी के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया और इस बारे में बताया कि इससे कैसे निपटना चाहिए। उनके कैप्शन में लिखा था, ‘व्यक्तिगत रूप से ट्रोलिंग और वर्कप्लेस पर होनेवाली बदमाशी की कई घटनाओं के आधार पर मैं यह कहना चाहती हूं कि अगर कोई आपको कम, छोटा या बेकार महसूस कर रहा है तो आप कृपया कर बोलें। कृपया जान लें कि आप अविश्वसनीय और अद्वितीय हैं। आप जो चाहते हैं उसके लिए लड़ते हैं। आप उज्ज्वल और अलग हैं, आपको उन्हें जीतने नहीं देना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ प्लीज किसी से बात करें। एक डायरी रखें या किसी से ऑनलाइन बात करें, जो आपको नीचे खींच रहा है। बकवास न करें! मुझे पता है कि ऐसा करने की तुलना में कहना आसान है, लेकिन आपको यह करना ही होगा। सुनने के लिए किसी को खोजें। लोगों से अच्छा व्यवहार करें, दयालु और संवेदनशील बनें क्योंकि किसी को कोई अंदाजा नहीं है कि कोई कितने कष्ट से गुजर रहा है।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com