पिछले कई दिनों से एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है शो के नए किरदारों के लिए फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं, वही प्रोमो के रिलीज के बाद से फैंस शो को लेकर इतने क्रेजी हो गए कि जल्द से जल्द सभी किरदार का नाम जानना चाहते हैं. शो में प्रेरणा के किरदार को खुलासा हो चुका लेकिन अब तक अनुराग बासु की भूमिका के लिए किसी भी अभिनेता का नाम सामने नहीं आया है.
प्रेरणा के किरदार के लिए टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को लिया गया है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से शो की विलेन ‘कोमोलिका’ के किरदार के लिए मशहूर एक्ट्रेस हिना खान के नाम की चर्चा हो रही थी लेकिन हाल ही में खबर आई है कि कोमोलिका का किरदार हिना खान नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस निभाएंगी.
जी हाँ कोमोलिका के किरदार में कोई और नहीं बल्कि दर्शकों की पसंद क्रिस्टल डिसूजा नजर आ सकती है. हाल ही में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके साथ उर्वशी ढोलकिया, क्रिस्टल डिसूजा और अंकिता भार्गव नजर आ रही हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए एकता ने लिखा- “Taking tips from the gang on creating the new age mean girl! #komolika #fromtheformertothelatter ” अब इस तस्वीर को देखकर ये साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ‘कसौटी जिंदगी की’ में क्रिस्टल डिसूजा कोमोलिका का किरदार निभा सकती हैं. हालांकि अभी तक एकता ने स्पष्ट नहीं किया है