बिग बॉस की हिना खान अपनी खूबसूरती के लिए काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं। अगर आप भी हिना जैसी खूबसूरत त्वचा का सपना देखते है तो मेयोनीज से बना ये फेस मास्क आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते है क्या है इस जादुई पैक को बनाने का सही तरीका।
क्या आप जानते हैं कि महिलाएं आजकल मेयोनीज सैंडविच में डालने की बजाए स्किन पर लगाना ज्यादा पसंद कर रही हैं। मेयोनीज में काफी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है यह स्किन को खूबसूरत बनाने के साथ स्किन में कसाव भी लाता है।
मेयोनीज और ऑरेंज पील पावडर फेस मास्क
मेयोनीज का ये मास्क बनाने के लिए 2 टीस्पून मेयो के साथ आधा टीस्पून ऑरेंज पील पाउडर मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिये छोड दें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस मास्क को हर हफ्ते यूज़ करें। इससे आपके चेहरे पर हाइपरपिगमेंटेशन के दाग दूर होंगे।
मेयोनीज और ओटमील फेस मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले 1 टीस्पून मेयोनीज को पके हुए 1 टीस्पून ओटमील के साथ मिक्स करें। इस मास्क को चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाएं जिससे डेड स्किन मिट जाए और पोर्स से गंदगी निकल जाए।