ZoCo वीआर गेम में क्या है खास?
जोको में वीआर हेडसेट लगाते ही आप ऐसे लोकों के अन्दर पहुंच जाते हैं जो जॉम्बी और प्रेतों से भरा है। यहां इन जॉम्बीज का मुकाबला करते हुए आपको अपनी आभासी गर्लफ्रेंड को बचाना है और महादानव को परास्त करना है। आपकी गर्लफ्रेंड महादानव के ही कब्जे में है। यह गेम यूजर्स इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह उनकी भाषा हिन्दी में है। इस गेम को ऑक्युलस गीअर वीआर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस गेम के बारे में बताते हुए कंपनी के फाउंडर पुनीत पाण्डे ने बताया, ‘जोको: रोलर कोस्टर जॉम्बी शूटिंग’ क्वालिटी के मामले में सिलिकॉन वैली की गेमिंग कंपनियों के बनाए गेम्स को चुनौती देता है। वर्चुअल रिएलिटी की तकनीक में दुनिया भर में बस कुछ चुनिन्दा शीर्ष कंपनियाँ ही काम कर रही हैं। हम चाहते थे कि वीआर में कुछ ऐसा बनाया जाए जिससे भारत का नाम भी विश्व-पटल पर स्थापित किया जा सके। इसलिए हमने हिंदी में पहला वर्चुअल रिएलिटी गेम बनाने का निर्णय लिया।’