हिन्दी का पहला VR गेम ZoCo हुआ लॉन्च, पहुंचा टॉप सेलिंग चार्ट में...

हिन्दी का पहला VR गेम ZoCo हुआ लॉन्च, पहुंचा टॉप सेलिंग चार्ट में…

वैसे तो आपलोग VR के बारे में जानते ही होंगे, लेकिन चलिए फिर भी बता देते हैं। वीआर यानी वर्चुअल रिएलिटी। एक ऐसी दुनिया जिसमें सबकुछ आभासी होने के बाद वास्तविक नजर आता है।हिन्दी का पहला VR गेम ZoCo हुआ लॉन्च, पहुंचा टॉप सेलिंग चार्ट में...
वीआर टेक्नोलॉजी में हम आंखों के आगे वीआर हेडसेट लगाते हैं और उसमें गेम से लेकर पिक्चर तक देखते हैं। वैसे आजकल वीआर गेम का ट्रेंड ज्यादा चल रहा है जिसमें Thumper, Lone Echo, Space Pirate Trainer जैसे कई सारे गेम धूम मचा रहे हैं, लेकिन इन सभी इंग्लिश गेम को पछाड़ते हुए लॉन्च होने के पहले सप्ताह में ही हिन्दी का पहला वीआर गेम जोको टॉप सेलिंग गेम चार्ट में पहले पायदान पर पहुंच गया है। इस पहले वीआर हिन्दी गेम जोको (ZoCo: Roller Coaster Zombie Shooting) को भारतीय कंपनी ओजस वर्चुअल स्टूडियो ने तैयार किया है।

ZoCo वीआर गेम में क्या है खास?
जोको में वीआर हेडसेट लगाते ही आप ऐसे लोकों के अन्दर पहुंच जाते हैं जो जॉम्बी और प्रेतों से भरा है। यहां इन जॉम्बीज का मुकाबला करते हुए आपको अपनी आभासी गर्लफ्रेंड को बचाना है और महादानव को परास्त करना है। आपकी गर्लफ्रेंड महादानव के ही कब्जे में है। यह गेम यूजर्स इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह उनकी भाषा हिन्दी में है। इस गेम को ऑक्युलस गीअर वीआर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस गेम के बारे में बताते हुए कंपनी के फाउंडर पुनीत पाण्डे ने बताया, ‘जोको: रोलर कोस्टर जॉम्बी शूटिंग’ क्वालिटी के मामले में सिलिकॉन वैली की गेमिंग कंपनियों के बनाए गेम्स को चुनौती देता है। वर्चुअल रिएलिटी की तकनीक में दुनिया भर में बस कुछ चुनिन्दा शीर्ष कंपनियाँ ही काम कर रही हैं। हम चाहते थे कि वीआर में कुछ ऐसा बनाया जाए जिससे भारत का नाम भी विश्व-पटल पर स्थापित किया जा सके। इसलिए हमने हिंदी में पहला वर्चुअल रिएलिटी गेम बनाने का निर्णय लिया।’

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com