बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी नई दुल्हन के साथ दुबई में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. 11 मई के दिन हिमेश ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी कर ली. दोनों ने चुपके से शादी की थी लेकिन शादी के बंधन में बंधने के तुरंत बाद इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमे वो अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं हिमेश और सोनिया एक-दूसरे को प्यारभरी निगाहों से देखते हुए नजर आ रहे हैं. सोनिया की मेहंदी का रंग अब तक उनके हाथों में चढ़ा हैं. इस तस्वीर में ये कपल बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं. हिमेश ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं कि- Cheers to love
इसके अलावा हिमेश और सोनिया के साथ और भी फोटो शेयर की हैं जिसमे दोनों फनी सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. हिमेश और सोनिया की जोड़ी made for each other लग रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- Child within us… दोनों बच्चों की तरह पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं.