दो हजार के नए नोट को सरकार बहुत जल्दी खत्म कर देगी। ये कहना है नोटबंदी के मास्टरमाइंड माने जाने वाले अनिल बोकिल का। अनिल ने एक बिजनेस कॉलेज में अपनी स्पीच में यह बात कही।
बड़ी खबर: हो गयी जंग की शुरूआत , पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स से कहा- हमला करो
बता दें कि इससे पहले संघ से जुड़े इकोनॉमिस्ट एस गुरुमूर्ति भी कह चुके हैं कि पांच साल में 2000 रुपए का नोट बंद हो जाएगा। बोकिल के मुताबिक 500 और एक हजार के नोट भारत में कुल कैश का 86 फीसदी थे। ऐसे में इन्हें एक बार में खत्म करने से परेशानी काफी बढ़ जाती। दो हजार के नए नोट को लाने का मकसद इसी परेशानी को कम करना था।
बड़ी खबर: मोदी ने जनता को दिया बड़ा तोहफा जनधन खातों में आज डाले जायेंगे 60-60 लाख रुपए
कैश अर्थव्यवस्था की एक टूटी फूटी सड़के से तुलना की। बोकिल ने कहा कि दो हजार का नोट इन सड़कों में डाइवर्जन का काम करेगा।- जैसे ही रोड की मरम्मत पूरी हो जाती है तो डाइवर्जन को हटा दिया जाता है। इसी तरह दो हजार के नोट को भी कुछ सालों में खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि नोटबंदी में हो रही परेशानी पर बोकिल का कहना है कि ये आज नहीं तो कल होनी ही थी। ये सुधार का जरिया है। इसके पीछे सरकार की मंशा अच्छी है।