WhatsApp कुछ यूजर्स के लिए शुक्रवार की रात डाउन हो गया था. रात करीब 11 बजे भारत में कुछ यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की. भारत समेत US, यूरोप और दुनिया के कुछ हिस्सों में मैसेंजिंग डाउन रहा. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक हजारों यूजर्स ने वॉट्सऐप में आ रही दिक्कत को लेकर रिपोर्ट की थी. हालांकि, अब मैसेजिंग ऐप रिकवर कर लिया गया है.
कई यूजर्स ने कहा है कि वो अपनी कॉन्टैक्ट का लास्ट ऑनलाइन नहीं देख पा रहे थे. वहीं, कुछ यूजर्स अपनी सिक्योरिटी सेटिंग एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, यूजर्स की शिकायत पर ना ही फेसबुक और ना ही वॉट्सऐप की ओर से कोई प्रतिक्रिया दी गई है.
हर बार की तरह इस बार भी कई यूजर्स ने वॉट्सऐप डाउन हो जाने के बाद ट्विटर का रूख किया. कई यूजर्स ने कहा कि हम अपने कॉन्टैक्ट्स का लास्ट सीन नहीं देख पा रहे हैं. साथ ही हम उनका ऑनलाइन स्टेटस और टाइपिंग नोटिफिकेशन भी दिखाई नहीं दे रहा है.
कुछ दूसरे यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि वॉट्सऐप के लास्ट सीन सेटिंग को चेंज करने में दिक्कत आ रही है. ये ‘नोबडी’ हो गया है और रिवर्स नहीं हो रहा है.
आपको बता दें दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. वहीं, केवल भारत में ही ऐप के 400 मिलियन यूजर्स हैं. ये देश के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है.
https://twitter.com/ritika_ok/status/1274018123285319680?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1274018123285319680&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fwhatsapp-recovered-after-some-users-report-issues-with-app-ttec-1-1202614.html