अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर मंगलवार रात को हवाई तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। बचाव दलों को हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी तटरक्षा (यूएससीजी) की प्रवक्ता ने बुधवार को सेना के यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की। इसमें चालक के पांच सदस्य सवार थे और यह हेलीकॉप्टर ओहू द्वीप पर गिर गया।
भारत से जंग की तैयारी में जुटा चीन? बॉर्डर पर सेना के लिए कर रहा है ये बड़े काम…
प्रवक्ता ने बताया, “हमें मंगलवार को रात 10.08 बजे फोन पर इसकी सूचना मिली। हेलीकॉप्टर का मलबा रात 11.28 बजे मिला। हम इसमें सवार सदस्यों की तलाश कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि एचसी-130 विमान, एमएच-65 डोल्फिन हेलीकॉप्टर और व्हीलर आर्मी एयरफील्ड का एक यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर तलाशी एवं बचाव अभियान में जुटे हए हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर व्हीलर आर्मी एयरफील्ड का था।