Breaking News

हुई हर-हर-महादेव की गूंज और दरवाजे को प्रणाम कर दफ्तर में घुसे नए स्वास्थ्य राज्य मंत्री

नए स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार (4 सितंबर) को अपने दफ्तर के दरवाजे को प्रणाम करके अंदर घुसे। उनके अंदर घुसने के बाद दफ्तर ‘सियापति रामचंद्र की जय’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से गूंज गया। उसके बाद सबको स्वस्थ रखने के लिए एक पूजा भी रखी गई थी। मंत्री से जब गोरखपुर में मारे गए बच्चों के बारे में पूछा गया तो अश्विनी ने कहा हमारा शरीर पंचतत्व से बना है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए स्वस्थ रहना काफी जरूरी है।हुई हर-हर-महादेव की गूंज और दरवाजे को प्रणाम कर दफ्तर में घुसे नए स्वास्थ्य राज्य मंत्री

ये भी पढ़े: टला बड़ा हादसा: एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का आगे का पहिया टूटा!

चौबे को स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा की सहायता के लिए राज्य मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया है। नड्डा की दूसरी सहयोगी अनुप्रिया पटेल हैं। चौबे को फग्गन सिंह कलसुते की जगह लिया गया है। उन्होंने मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले इस्तीफा दे दिया था। पूजा के लिए बेगूसराय के गंगा आश्रम से मौनी बाबा को बुलाया गया था। चौबे नड्डा और पटेल को अपने साथ ऑफिस लेकर पहुंचे थे। फिर गेट में घुसने से पहले उन्होंने प्रणाम किया। फिर पूजा आरंभ हुई। पूजा के बाद लोगों ने सियापती रामचंद्र की जय और हर हर महादेव के नारे लगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com