हेगड़े ने दलितों को दी 'गाली', प्रकाश राज ने कहा- BJP करे कार्रवाई

हेगड़े ने दलितों को दी ‘गाली’, प्रकाश राज ने कहा- BJP करे कार्रवाई

संविधान पर टिपण्णी देने और फिर दलितों के लिए विवादित बयान देने वाले अंनत कुमार हेगड़े का विरोध लगातार जारी है। मोदी सरकार का अक्सर विरोध करने वाले एक्टर प्रकाश राज ने अनंत कुमार हेगड़े के बयानों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हेगड़े ने दलितों को कुत्ता कहा है, जो उनके संविधान पर बयान का विरोध कर रहे थे। क्या बीजेपी ने शीर्ष नेता उनके इस रवैये के लिए उन पर कार्रवाई करेंगे?हेगड़े ने दलितों को दी 'गाली', प्रकाश राज ने कहा- BJP करे कार्रवाई
अभी-अभी: BJP अध्यक्ष अमित शाह ने किया बड़ा दावा, 2022 तक विकसित प्रदेशों में अव्वल होगा यूपी

दरअसल, कर्नाटक के संविधान पर टिप्पणी करने के मामले में शनिवार (20 जनवरी) को केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की कार को रोकने का प्रयास किया गया है। राज्य के दलित समूह ने बलारी में केंद्रीय मंत्री का काफिला रोकने का प्रयास कर अपना विरोध जताया है।

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने कर्नाटक में एक सभा में कहा था वह संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें बदलाव करना पड़ेगा। 49 वर्षीय हेगड़े ने आगे कहा था कि एक नया चलन शुरू हो गया है, जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा कि उन्हें खुशी होती यदि लोग खुद को गर्व से कहते कि वह मुस्लिम हैं या ईसाई हैं या लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू हैं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी और कई दलित समूहों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था। कर्नाटक में कुछ ही महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच में तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com