
डोकलाम-लद्दाख ही नहीं इन मुख्य जगहों पर भी चीनी घुसपैठ पर रखनी होगी नजर…
हादसे में युवक की बाइक करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी, वहीं युवक का हेलमेट उतर गया और उसका सिर लेडी इरविन कॉलेज के पास फुटपाथ पर वाहन चालकों को रोकने के लिए लगाए गए खंभों से टकरा गया। युवक के सिर व बाइक के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में अलग-अलग बेनेली बाइक्स पर ही चल रहे मृतक के दोस्त गाजी खान व लक्ष्य चौधरी दोनों बच गए। पुलिस ने मृतक हिमांशु बंसल (24) का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में बुजुर्ग को मामूली चोट लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ग्रेजुएशन करने के बाद हिमांशु अपने पिता के साथ ही फैक्टरी में हाथ बटा रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम को मंदिर में जन्माष्टिमी की तैयारी करने के बाद हिमांशु विवेक विहार में रहने वाले अपने दो दोस्त गाजी खान लक्ष्य चौधरी के साथ अपनी बाइक पर निकल गया।
तीनों के पास बेनेली टीएनटी 600आई बाइक है।तीनों दोस्त घर से सीधे कनाट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे, वहां पर तीनों ने पार्टी की। बाद में वह रात करीब 8.45 बजे कनाट प्लेस से घर जाने के लिए निकले। तीनों ने फैसला किया कि वह अपनी-अपनी बाइक से रेस लगाकर घर जाएंगे।
राहगीरों व पीछे चल रहे दोस्तों ने वहां से गुजर रही निजी एंबुलेंस से हिमांशु को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लक्ष्म के हेलमेट पर लगे कैमरे की फुटेज लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features