हैकर्स ने दुनिया की 100 दिग्गज कंपनियों का डेटा किया चोरी, वापसी के लिए 70 मिलियन डॉलर की कर रहे मांग

वैश्विक स्तर पर बीते रविवार को डेटा चोरी का बड़ा मामला सामने आया था, जब हैकर्स ने दुनिया की 100 दिग्गज कंपनियों का डेटा चोरी कर लिया था। डॉर्क वेब साइट की रिपोर्ट के मुताबिक चोरी हुये डेटा की वापसी के लिए 70 मिलियन डॉलर (करीब 520 करोड़ रुपये) की मांग की जा रही है। इस रकम की मांग एक ब्लॉग REvil साइबरक्राइब गैंग से की गई है। यह एक रूस का लिंक्ड ग्रुप है, जो दुनियाभर में साइबर हमलों के लिए जिम्मेदार है।

12 से ज्यादा देशों में हमले को दिया गया अंजाम 

यह साइबरक्राइब गैंग काफी स्ट्रक्चर्ड है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होता है, कि आखिर हैकर्स की तरफ से कौन बोल रहा है। लेकिन साइबर सिक्योरिटी फर्म Allan Liska ने इससे पहले रिकॉर्ड किया था कि यह REvil की कोर लीडरशिप की तरफ से आया है। हालांकि इस मामले में रूस के साइबरक्रिमिन ग्रुप की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। साइबर क्रिमिनल गैंग ने सबसे पहले मियामी बेस्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी फर्म को हैक किया है, जिसके बाद उसके क्लाइंट की फर्म में हैकिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इस तरह एक के बाद एक 100 कंपनियों पर साइबर हमला किया गया है। साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET के मुताबिक हैकर्स ने करीब 12 से ज्यादा देशों में इन साइबर हमलों को अंजाम दिया है।

कारोबार हुआ था प्रभावित 

साइबर हमलों की वजह से स्वीडिश कॉप किराना चेन के कई स्टोर बंद करने पड़े, क्योंकि हमले की वजह से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बंद रखा गया था। इस मामले में व्हाइट हाउस ने कहा कि वह जोखिम का आकलन कर रहा है, साथ ही पीडितों को हुये नुकसान के आधार पर उनको मदद पहुंचा रही है। साथ ही अब इस तरह की घुसपैठ पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। साइबर हमलों का असर स्कूल, स्मॉल पब्लिक सेक्टर बॉडी, क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर देखा गया है। बता दें कि पिछले माह ही REvil ने एक ब्राजील के मीटपैकर JBS (JBSS3.SA) के सिस्टम पर हमला किया था। ऐसे में कंपनी को हैक्स को करीब 11 मिलियन डॉलर की रकम चुकानी पड़ी थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com