हैदराबाद- भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी पर हुए हमले के सिलसिले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
November 19, 2022
हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी के आवास पर हुए हमले के सिलसिले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगाईं हैं।
टीआरएस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप
भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी के आवास पर हुए हमले का आरोप तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकर्ताओं पर है। सांसद के हैदराबाद स्थित घर पर हमले का आरोप लगा है। बताया जाता है कि भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी बेटी एमएलसी के. कविता को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में टीआरएस कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास पर तोड़फोड़ की।
भाजपा सांसद ने ट्विटर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘हमारे भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ के निर्देश पर कविता कल्वकुंतला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है।’
मिली जानकारी के मुताबिक, टीआरएस कार्यकर्ता भाजपा सांसद के निजामाबाद के बंजारा हिल्स स्थित आवास में घुसकर तोड़फोड़ की। उन्होंने खिड़की और फर्नीचर भी तोड़ दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और भाजपा सांसद का पुतला जलाया।
हमले के वक्त घर में मौजूद नहीं थे सांसद
हमले के वक्त भाजपा सांसद अपने घर पर मौजूद नहीं थे। टीआरएस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आवास में रोकने से रोका, लेकिन उनमें से कुछ घर के अंदर घुस गए और सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की।