हॉनर 6एक्स को इससे पहले कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था। वहां से अच्छी प्रतिक्रिया के बाद कंपनी ने इसे अब बाकी जगहों पर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इसी कड़ी मेें आज यह फोन भारत में लॉन्च किया गया।
6एक्स की खासियत इसमें लगा डुअल रियर कैमरा सेटअप है यानि इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे लगे हैं। इनमें से एक 12MP और दूसरा 2MP का है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा है।
फीचर्स
डिस्प्ले -5.50 इंच
कैमरा -12MP/8MP
रैम -3GB
प्रोसेसर -Octa Core 1.7 GHz
बैटरी -3270 mAh
एंड्रॉयड -6.0 Marshmallow
कंपनी ने इस फोन की कीमत 12,999 रुपये रखी है।