दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए बुरी खबर है। अगर आप ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस को दोबारा हॉलीवुड में देखना चाहते हैं तो शायद आपका यह सपना इतना जल्दी पूरा न हो सके। वजह जानकर आपको झटका जरूर लगता है। खबरों की मानें तो दीपिका को हॉलीवुड फिल्म के सीक्वेल के लिए अप्रोच किया गया है। साल 2017 में दीपिका पादुकोण ने ‘xXx: Return of Xander Cage’ फिल्म की थी। इस फिल्म के साथ उन्होंने हॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसमें उनके साथ फेमस एक्टर विन डीजल नजर आए थे। यह फिल्म अमेरिका और भारत में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी हालांकि चीन में इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। जिसके बाद डायरेक्टर डीजे करूसो ने फिल्म का सीक्वेल बनाने का फैसला लिया।
इस फिल्म के सीक्वेल की घोषणा डायरेक्टर ने ट्विटर पर भी की थी। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं दीपिका के इस फिल्म में होने को लेकर असमंजस बरकरार है। मुंबई मिरर के मुताबिक दीपिका ने इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसे में दीपिका के इस फिल्म में न होने की अटकलों को तेजी मिल गई है।
सूत्रों की मानें तो दीपिका पहली फिल्म को अच्छा रिस्पांस न मिलने की वजह से इसे न करने का फैसला ले सकती हैं। हालांकि ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि ‘पद्मावत’ की जबरदस्त सफलता के बाद उन्हें एक के बाद एक ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में हॉलीवुड की तरफ दीपिका का रुख करना बड़ा फैसला हो सकता है।
‘पद्मावत’ के बाद दीपिका ने विशाल भारद्वाज की फिल्म साइन की है। इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान मुख्य किरदार में है। खबरों की मानें इस फिल्म में लेडी डॉन का किरदार निभाएंगी। टेलीग्राफ के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने फिल्म पर बात करते हुए बताया, ‘यह रोल एक गैंगस्टर सपना दीदी का है। यह फिल्म हुसैन जायदी की किताब ‘माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर बेस्ड है।