हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस एक्टर्स और ऑन एंड ऑफ स्क्रीन कपल माइली सायरस और लियाम हेम्सवर्थ को शादी की जल्दबाजी नहीं है. मीडिया में हाल ही में खबरें उड़ी थी कि दोनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त है लेकिन माइली की बहन नोआह ने इन अफवाहों पर लगाम लगा दी है. नोआह ने बताया कि कि ऐसी कोई तैयारियां नहीं चल रही है.
अभी-अभी: फ्लैट से मिली इस अभिनेत्री की लाश, बॉलीवुड में हड़कंप
अगरबत्ती और दिए भी जलाए. पूजन की फोटो उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटो में माइली के गुरू भी नजर आ रहे हैं। माइली ने ड्राइंग हॉल को कुशन और फूलों से सजाया और फिर विधि विधान से पूजा की.