अक्सर सर्दियों के मौसम में तेज हवाओ के चलने के कारण स्किन और होंठ बहुत ड्राई हो जाते है जिसके कारण कभी कभी होंठ फटने लगते है, वैसे तो सर्दियों के मौसम में होंठो का फटना एक आम समस्या होती है, पर फ़टे होंठ आपकी पूरी खूबसूरती को ख़राब कर देते है, कई लड़कियां तो अपने फ़टे होंठो के कारण घर से बाहर निकलना तक बंद कर देती है,
लड़किया अपने फ़टे होंठो की समयसा को दूर करने के लिए बहुत सी क्रीम्स का भी इस्तेमाल करती है पर उनसे भी कोई फायदा नहीं होता है, पर आज हम आपको फटे हुए होंठ को मुलायम बनाने के लिए एक ऐसे तरीके के बार में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपके फ़टे होंठ फिर से कोमल और मुलायम हो जायेगे,.
स्किन के लिए एलोवेरा और शहद का दोनों ही बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इन दोनों में ही भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है जो स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करते है, इसके इस्तेमाल से आप अपने फ़टे होंठो की समयसा से छुटकारा पा सकती है, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल को ले ले,
अब इसमें एक चम्मच शहद को डालकर अच्छे से मिला ले..अब इसे अपने होंठ पर लगाए और पांच मिनट के बाद धो ले, अगर आप नियमित रूप से अपने होंठो पर एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल करती है तो इससे आपके होंठ नरम और मुलायम हो जायेगे,और सर्दियों के मौसम में आपके होंठ फटेंगे नही .