रेलवे द्वि-साप्ताहिक वातानुकूलित (एसी) विशेष ट्रेन (04403-04404) बरौनी और नई दिल्ली के बीच हर शुक्रवार और मंगलवार को चलेगी। यह हर शनिवार और बुधवार को बरौनी तक समाप्त हो जायेगी। यह ट्रेन 6 डिब्बों की होगी और यह 3 मार्च से 30 जून तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 03043-03044 रक्सौल और हावड़ा के बीच 7 अप्रैल से 9 जून तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 03511-03512 पटना-आसनसोल साप्ताहिक विशेष ट्रेन 14 मई से 6 जून तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 04403-04404 बरौनी और नई दिल्ली के बीच हर शुक्रवार और मंगलवार के बीच चलेगी।
गाड़ी संख्या 04405-04406 एसी स्पेशल ट्रेन दरभंगा और नई दिल्ली के बीच 2 मार्च से 29 जून तक चलाई जायेगी।
गाड़ी संख्या 04415-04416 दरभंगा-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 11 मार्च से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 01173-01174 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-पटना स्पेशल 9 मार्च से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01175-01176 मुंबई और पटना के बीच 13 मार्च से चलेगी
होली के दौरान अन्य विशेष ट्रेनों को मुजफ्फरपुर-हावड़ा, हबीबगंज-पटना जंक्शन और पटना-आनंद विहार रूट पर चलाया जाएगा।