बजाज ग्रुप के एक शेयर ने सालों से शेयर बाजार में धूम मचा रखी है, और आज इसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share) के शेयर आज ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को जैसे ही आरबीआई ने रेपो रेट और सीआरआर में कटौती का ऐलान किया, उसके बाद से ही फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, खासकर एनबीएफसी शेयरों में।
बजाज फाइनेंस के शेयरों ने आज अपना सर्वकालिक स्तर छुआ और 9788 रुपये के भाव पर पहुंच गए। खास बात है कि यह शेयर कभी 10 रुपये के भाव पर मिलता था और आज इसकी कीमत दस हजार रुपये के करीब पहुंच गई है।
तूफानी तेजी के साथ 10 से 10000 रुपये का सफर
बजाज फाइनेंस देश की सबसे बड़ी एनबीएसी कंपनी है, जिसका मुख्य कारोबार कंज्यूमर और व्हीकल फाइनेंस से जुड़ा है। मई 2009 में इस कंपनी के शेयर 9 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, और आज कीमत 9700 रुपये के पार है। 16 साल की अवधि में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
खास बात है कि महज एक महीने में बजाज फाइनेंस का शेयर 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न डिलीवर कर चुका है, जो एक साल की बैंक एफडी से ज्यादा है। वहीं, 6 महीने में इस शेयर ने 40 फीसदी तो पिछले 5 साल में 300% तक रिटर्न दिया है।
तेजी की वजह बने बोनस शेयर
बजाज फाइनेंस के शेयर आज करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 9774 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों के चलते देखने को मिल रही है, क्योंकि कंपनी ने इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए 16 जून, 2025 को ‘रिकॉर्ड डेट’ फिक्स की है। 4:1 के रेशियो में हर शेयर पर निवेशकों को चार अतिरिक्त शेयर मिलेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features