नई दिल्ली । Gmail ने अपने इंटरफेस और फीचर्स में कई बदलाव किए हैं। ऐसे में यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को भी लेकर कई बदलाव किए हैं। हम आपको 6 आसान स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप एक मिनट के अंदर अपना पासवर्ड बदल सकते हैं। जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।
Step 1: Gmail की होम स्क्रीन पर जाएं। यहां दाईं ओर बनी अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
Step 2: यहां आपको My Account पेज दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step 3: My Account पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे। इन्हीं में आपको Sign-in & security का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
Step 4: Sign-in & security पेज को स्क्रॉल डाउन करने पर आपको Password & sign-in method कॉलम दिखाई देगा। यहां आप पासवर्ड, टू स्टेप वैरिफिकेशन, एप पासवर्ड और गूगल अकाउंट पिन से जुड़ी जानकारियों के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा आप इन ऑप्शन्स पर क्लिक करके इनके पासवर्ड को भी बदल सकते हैं। पासवर्ड बदलने के लिए Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5: पासवर्ड बदले से पहले Gmail आपको मौजूदा पासवर्ड इंटर करने के लिए कहेगा। आप अपने पासवर्ड को यहां इंटर करें।
Step 6: इसके बाद आपको नया पासवर्ड इंटर करना होगा। इसके अलावा आपको नए पासवर्ड को दोबारा इंटर करना होगा। पासवर्ड इंटर करने के बाद CHANGE PASSWORD बटन पर क्लिक कर दें।