1 लाख COVID-19 मौतों को रिपोर्ट करने वाला चौथा देश बना मेक्सिको

संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद मेक्सिको अब ऐसा देश बन गया है, जहां COVID-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा 100,000 के पार पहुंच गया है। मेक्सिको में कोरोना महामारी पर जानकारी देने वाले जोस लुइस अलोमिया जेग्रा ने बताया कि मेक्सिको में अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 100,104 तक पहुंच गई है। बता दें कि मेक्सिको में आधी जनसंख्या कोरोना को भूल चुकी है तो आधी में कोरोना का भय बरकरार है। यहां कुछ ऐसे हैं, जो बिलकुल मास्क नहीं पहन रहे, जबकि अन्य इतने भयभीत हैं कि कोरोना से होने वाली हानि से बचना चाह रहे हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में 576 लोगों की मौत हुई है। इनसे आंकड़ा 100, 104 तक पहुंच गया है। वहीं, पिछले दिन 4472 नए मामले सामने आए हैं। देश में 1,019,543 तक पहुंच गए हैं कोरोना के कुल मामले।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को COVID-19 के प्रकोप को महामारी घोषित किया। आज तक दुनिया भर में 56.8 मिलियन से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com