1.30 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

1.30 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए आज का दिन (29 अप्रैल) बहुत अहम है, क्योंकि आज बोर्ड नतीजे जारी करने वाला है. 10वीं कक्षा का रिजल्ट दोपहर 1.30 बजे घोषित किए जाएंगे. आज ही के दिन 12वीं कक्षा का भी रिजल्ट जारी किया जा रहा है. पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा फिर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 10वीं की परीक्षा दिए छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अहम है. रिजल्ट चेक करने के लिए आप यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जा सकते हैं. 1.30 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेकupmspresults.up.nic.in वेबसाइट पर भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आज के दिन छात्र अपना ग्रेड जान पाएंगे. मार्कशीट के लिए कुछ हफ्तों का इंतजार करना होगा. इस साल टॉप 10 छात्रों की आंसर शीट सार्वजनिक की जाएंगी.

इस साल करीब 66 लाख छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे. रिजल्ट चेक करने में इन छात्रों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जी न्यूज आपको रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रॉसेस बताने जा रहा है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाएं.
2. वेबसाइट पर आपको UP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 और UP Board Result 2018 Class 12 Result 2018 ऑप्शन नजर आएंगे. इन पर क्लिक करें.
3. इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालें
4. सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
5. ऑनलाइन दिखने वाली मार्कशीट को आप डाउनलोड ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपने पास सेव कर सकते हैं.

SMS के जरिए भी जानें अपना रिजल्ट
परीक्षा के नतीजे छात्र मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए एसएमएस ऑप्शन पर जाकर UP10<space>ROLLNUMBER टाइप करें और उसे 56263 पर भेजें. इसी तरह 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए UP12<space>ROLLNUMBER टाइप कर उसे 56263 नंबर पर भेज दें.

टॉप-10 की आंसर शीट होंगी सार्वजनिक
बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है कि इस बार 10वीं और 12वीं के 10-10 टॉपरों की आंसर शीट को सार्वजनिक किया जाएगा. यूपी बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टॉपर्स की उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक करने के लिए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. 

2017 के रिजल्ट पर एक नजर
2017 में घोषित हुए यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजों में 82.62 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 12वीं कक्षा में प्रियांशी तिवारी ने 96.20 फीसदी स्कोर के साथ टॉप किया था. वहीं 10वीं कक्षा में 81.6 फीसदी छात्र पास हुए थे. 95.83 फीसदी स्कोर के साथ फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉप किया था. पिछले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 60,29,252 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इस साल यह संख्‍या 66,37,018 है.

11 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने छोड़ी थी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड भारत का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड माना जाता है. इस बार 66 लाख बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में शिरकत की थी. इस साल यूपी सरकार द्वारा नकल माफिया पर कसे शिकंजे के कारण 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षाएं छोड़ दी थीं. इनमें बड़ी संख्‍या नेपाल, बांग्‍लादेश, सऊदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात के छात्र थे. 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com