नागर विमानन महानिदेशालय ने कई पोस्ट पर वेकेंसी निकाली हैं। आपको बता दें कि फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के विभिन्न पोस्ट के लिए आवेदन मैनेज गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर, 2020 को खत्म हो जाएगी। इच्छुक केंडिडेट शीघ्र ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। इन पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए केंडिडेट को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे दिया जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://dgca.gov.in/digigov-portal/Upload?flag=iframeAttachView&attachId=150139272
पदों का विवरण :
चीफ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) – 04 पद
सीनियर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) – 05 पद
फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) – 23 पद
फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलिकॉप्टर) – 03 पद
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 16 नवंबर, 2020
वेतनमान :
चयनित किए गए केंडिडेट को 2,50,800 रुपये से 7,15,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा :
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 58 वर्ष तक तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता :
केंडिडेट के लिए 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है। पूरी जानकारी के लिए आगे दिए आधिकारिक अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करके देखें।
ऐसे करें आवेदन :
इच्छुक केंडिडेट राईट्स के ऑफिशियल पोर्टल https://dgca.gov.in/ के जरिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
कैंडिडेट्स का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क:
कैंडिडेट्स को किसी तरफ का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdiBhF4ZJbKKNj7qQbcF-Kw8lBJJKrPZu6Tw0LURY9ACiv0RQ/viewform
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features