10वीं पास के लिए ISRO में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

10वीं पास के लिए ISRO में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने ड्राइवर पदों के लिएनोटिफिकेशन जारी किया है. सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारीनौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़लें उसके बाद ही आवेदन करें .10वीं पास के लिए ISRO में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन#खुशखबरी: अगर आप भी कर रहे सरकारी नौकरी का ही इंतजार तो हो जाएं तैयार, यहाँ निकली हैं बम्पर भर्तियाँ

संस्थान का नाम

INDIAN SPACE RESEARCH ORGANISATION (ISRO)

पदों की संख्या

128

पदों का नाम

1. लाइट व्हीकल ड्राइवर (Light Vehicle Driver – LVD)

2. हैवी व्हीकल ड्राइवर (Heavy Vehicle Driver – HVD)

3. स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver – SCD)

Cochin Shipyard Ltd में 10वीं पास के लिए है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

योग्यता

किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास. साथ ही लाइट / हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और 3 से 5 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस का होना अनिवार्य है.

अंतिम तिथि

29 अगस्त 2017 

उम्र

उम्मीदवार की आयु 28-08-2017 के अनुसार 35 वर्ष सेअधिक नहीं होनी चाहिए.

चुनाव प्रक्रिया रिटेन टेस्ट औरस्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

मासिक आय

नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 19,900 /- रुपये

RBI में निकली इन पदों पर वैकेंसी, एक लाख होगी सैलरी…

आवेदन की फीस क्या होगी

आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100(For Unreserved Category Men) / निःशुल्क(SC/ST/Ex-Servicemen/PwD/Women) /- रहेगी .

8वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइटhttp://www.isac.gov.in/Driver-2017/advt.jsp पर जा सकते है वेबसाइट पेजाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियां भर लें.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com