गवर्मेंट जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी चयन आयोग में अनेक पोस्ट पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सहित कई अन्य पोस्ट पर हो रही हैं। जो योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एचपीएसएसबी के ऑफिशियल पोर्टल के जरिये अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर, 2020 से आरम्भ हो चुकी है। इसके अतिरिक्त अप्लाई करने के लिए खबर में सीधे लिंक भी दिया जा रहा है। इन पोस्ट पर ऑनलइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पोस्ट पर जॉब से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे आवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे दिया जा रहा है। 
महत्वपूर्ण दिनांक :
आवेदन पत्र भरने की आरभिंक दिनांक : 26 सितंबर, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी दिनांक : 25 अक्टूबर, 2020
पदों की विवरण –
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, क्लर्क, स्टेनोटाइपिस्ट सहित कई अन्य पद।
पदों की संख्या – कुल 1661 पद
परीक्षा शुल्क :
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 360 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, नि:शक्तजन अभ्यथियों के लिए (हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों के लिए) 120 रुपये, हिमाचल प्रदेश के महिला उम्मीदवारों और दिव्यांगजनों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहींं देना होगा।
आयु सीमा –
इन पोस्ट पर उम्मीदवारों के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता :
इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और अधिकतम आयु स्नातक की डिग्री होना तय की गई है।
नौकरी का स्थान – हिमाचल प्रदेश
चयन प्रक्रिया –
इन पोस्ट पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन :
इस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एचपीएसएसबी के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल hpsssb.hp.gov.in या इस खबर में आगे दी गई अधिसूचना अवश्य पढ़ें। बता दें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे, निश्चित वक़्त के अंदर ही किए गए आवेदन मान्य होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे दी गई लिंक पर क्लिक करे: http://online3.hpsssb.hp.gov.in/vacancies1.aspx
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features