इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप-सी के सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, सिविलियन श्रेणी के अधीक्षक, लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टोर कीपर, कुक, पेंटर के 282 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल:-
ग्रुप सी सिविलियन के लिए- 282 पद
मुख्यालय रखरखाव कमान के लिए- 153 पद
मुख्यालय पूर्वी वायु कमान के लिए- 32 पद
मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी वायु कमान -11 पद
इंडिपेंडेंट यूनिट्स के लिए- 1 पद
कुक (साधारण ग्रेड) के लिए- 5 पद
मेस स्टाफ के लिए- 9 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए- 18 पद
हाउस कीपिंग स्टाफ के लिए- 15 पद
हिंदी टाइपिस्ट के लिए- 3 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए- 10 पद
स्टोर कीपर के लिए- 3 पद
कारपेंटर के लिए- 3 पद
पेंटर के लिए- 1 पद
अधीक्षक (स्टोर) के लिए- 5 पद
सिविलियन मैकेनिक ट्रांसपोर्ट ड्राइवर के लिए- 3 पद
इंडियन एयरफ़ोर्स की तरफ से जारी की गई इस वैकेंसी में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 7 सितम्बर 2021 तक पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के मध्य रखी गई है। इस वैकेंसी में आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन अवश्य चेक कर लें। आवेदन फॉर्म में कोई गलती पाए जाने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगी, इसलिए फॉर्म भरते वक़्त सावधानी बरतें।
योग्यता:-
-अधीक्षक के पद के लिए- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट।
-लोअर डिवीज़न क्लर्क के पद के लिए- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास।
-स्टोर कीपर के पद के लिए- 12 वीं कक्षा या समकक्ष।
-कुक (साधारण ग्रेड) के पद के लिए- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक के साथ कैटरिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा।
-पेंटर, कारपेंटर, कूपर स्मिथ और शीट मेटल वर्कर, ए/सी मेक, फिटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, लॉन्ड्रीमैन, मेस स्टाफ, एमटीएस, टेलर, ट्रेड्समैन- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण।
-हिंदी टाइपिस्ट के पद के लिए- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण।
इस तरह करें आवेदन:-
इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों और योग्यता के मुताबिक, अपनी पसंद के एयरफोर्स स्टेशन पर ऑफलाइन मोड से आवेदन सबमिट कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए प्रारूप में आवेदन भर के डाक्यूमेंट्स के साथ सामान्य डाक/ पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कूरियर के माध्यम से संबंधित एयरफोर्स स्टेशन में जमा करना होगा।