आमिर खान की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘महाभारत’ पर काम शुरू हो गया है। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस फिल्म को 5 भागों में बनाया जाएगा यानि आने वाले 10 सालों तक आमिर इसी फिल्म पर काम करेंगे। सभी फिल्मों का निर्देशन ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के निर्देशक अद्वैत चंदन करने वाले हैं। अब फिल्म की स्टारकास्ट पर काम शुरू हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर के भांजे इमरान खान इस फिल्म से कमबैक करने वाले हैं हालांकि फिल्म में वह कौन सा किरदार निभाएंगे इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि इमरान की पिछली फिल्म 3 साल पहले आई थी ऐसे में मामूजान अपने भांजे का करियर कितना संवार पाते हैं यह देखना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर के भांजे इमरान खान इस फिल्म से कमबैक करने वाले हैं हालांकि फिल्म में वह कौन सा किरदार निभाएंगे इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि इमरान की पिछली फिल्म 3 साल पहले आई थी ऐसे में मामूजान अपने भांजे का करियर कितना संवार पाते हैं यह देखना होगा।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख होंगे।
हाल ही में फिल्म से कटरीना का फर्स्ट लुक सामने आया था। बिग बी भी फिल्म में बदले हुए अवतार में दिखेंगे। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ‘ 7 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।