भगवान शिव की भक्ति का महीना सावन 10 जुलाई से शुरू होने वाला है और इस बार सावन कई अदभुत योग लेकर रहा है. ज्योतिषाचार्य विनोद मिश्र के अनुसार इस बार सावन के पावन महीने में खास योग बन रहा है, जिसमें 5 सोमवार आएंगे.
अगर आपके हाथों में भी ‘X’ का निशान तो इसके पीछे छुपा है ये राज़….आप हो सकतें हैं….!
शिवभक्त सावन के पहले सोमवार से अपने सोलह सोमवार व्रत की शुरुआत भी कर सकते हैं. विधि पूर्वक पूजन और व्रत किया जाए तो रोजगार में तरक्की, आय में वृद्धि ज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उन्नति की संभावनाएं प्रबल होंगी.
इसी के साथ बीमारियों से छुटकारा दिलाने वाले जैसे कई ग्रह परिवर्तन भी इसी महीने में हो रहें हैं. जो जातक रुद्राभिषेक करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा समय है.
इन वजहों से खास है यह सावन
1. सावन में 5 सोमवार का होना, ऐसा कई वर्षों बाद हो रहा है.
2. 26 साल बाद सावन में शिव महा जयंती योग बन रहा है, जो सुख समृद्धि का प्रतीक है.
रुद्राभिषेक से प्रसन्न होते हैं शिव जी, हर मनोकामना कर देंगे पूरी
3. सावन का प्रारंभ और अंत दोनों सोमवार को ही होगा.
4. तीसरे सोमवार 24 जुलाई को पुष्य नक्षत्र रहेगा.
5. 7 अगस्त को है रक्षा बंधन. सुबह 10:53 बजे से दोपहर 1:53 मिनट तक ही रहेगा शुभ मुहूर्त.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features