10 दिसंबर को भारत में Motorola का यह स्मार्टफोन होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

नई दिल्ली, Motorola का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G51 5G पिछले कई दिनों से भारत में लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में टेक टिप्स्टर ने अगामी फोन की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा किया था। अब कंपनी ने वीडियो टीजर जारी कर लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। हालांकि, Moto G51 स्मार्टफोन की कीमत या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Motorola की ओर से जारी टीजर के अनुसार, Moto G51 5G स्मार्टफोन 10 दिसंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Moto G51 5G की स्पेसिफिकेशन (संभावित)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Moto G51 5G स्मार्टफोन 6.8 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस डिवाइस में Snapdragon 480 Plus प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, यह अगामी हैंडसेट Android 11 बेस्ड My UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Moto G51 5G का कैमरा

Moto G51 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP या 16MP का कैमरा मिल सकता है।

Moto G51 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी

Moto G51 5G स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इसकी बैटरी 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

Moto G51 5G की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Moto G51 5G की कीमत 19,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस फोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक इस हैंडसेट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com