अयोध्या और कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद अब इंडिया गठबंधन ने अपने अगले कदम का एलान कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 10 मई को पहले कन्नौज और फिर कानपुर में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद विपक्ष संभावित नफा-नुकसान का आकलन कर रहा था जिसके बाद अब राहुल-अखिलेश की संयुक्त जनसभा का एलान किया गया है।