10 सितंबर 2021 का राशिफल- जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन….

आज गणेश चतुर्थी का पर्व है। ऐसे में आज आपकी राशि में क्या लिखा है और आपके साथ क्या होने वाला है यह जानने के लिए देखिये अपना आज का यानी 10 सितंबर का राशिफल।

10 सितंबर का राशिफल-

मेष- दिन अच्छा है खुश होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर, व्‍यापारिक रूप से भी आप सही चलते हुए नजर आ रहे हैं। आज गणपति बप्पा को मोतीचूर के लड्डू चढ़ाये तो आपके सारे काम बन जाएंगे।

वृषभ- अभी मन थोड़ा विचलित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ ठीक है। मानसिक स्थिति थोड़ी परेशान करने वाली है। थोड़े खर्चे हो सकते हैं। बाकी कोई बेहद विषम हालात नहीं है। बप्पा का पूजन करते हुए उनकी आरती जरूर करें।

मिथुन- जोखिम बना हुआ है। सेहत पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते वक़्त थोड़ी सावधानी बरतें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर चल रहे हैं। प्रेम की स्थिति भी ठीक-ठाक बनी रहेगी। गरीबों को लड्डू दान करें।

कर्क- किस्मत साथ देगा। धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सेहत में सुधार मगर उर्जा का स्‍तर थोड़ा कम रहेगा। अपने या बच्चे पर कोई रिस्‍क नहीं लेना है। बप्पा की उपासना करें।

सिंह- ऑफिस में आज किसी खास की मदद प्राप्त होगी। उच्‍चाधिकारी खुश होंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक रूप से आप सही चल रहे हैं। गणेश जी की आराधना करना अच्‍छा होगा।

कन्‍या- पैसा आज बहुत अधिक मात्रा में आएगा, जो आपने उधार दे रखा है। आज गणेश जी कि कृपा से सब कुछ मिल जाएगा जो चाहते हैं। किसी खास समाचार की प्राप्ति होगी। आज गणेश जी आपके साथ हैं तो किसी संकट के आने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

तुला- आज आपके जीवन में नवप्रेम का आगमन होगा। सेहत में सुधार होगा। व्‍यवसायिक रूप से कुछ अच्‍छी चीजें होंगी। अद्भुत है। सब कुछ सही चल रहा है। बप्पा की उपासना करें।

वृश्चिक- आज कुछ खास होने की संभावना है। समय अच्छा है। आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। सेहत में सुधार, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक तौर पर सही चलने लगा है। बप्पा आज आपसे बहुत खुश है, आपके जीवन में सब मंगल-मंगल होगा।

धनु- धन में बढोत्तरी, लिक्विड फंड में वृद्धि, वाणी अनियंत्रित न होने पाए, प्रेम का साथ होगा। सेहत मध्‍यम रहेगा। व्‍यवसाय ठीक-ठाक नजर आ रहा है। आज बप्पा आप पर मेहरबान है सब मंगल होने वाला है।

मकर- घर में विवाद की स्थिति बन रही है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका भी रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी सही नजर आ रहा है। भौतिक सुख-संपदा में बढोत्तरी होगी। बप्पा आपसे नाराज हैं उनका पूजन करें।

कुंभ- आज व्‍यापारिक पद-प्रतिष्‍ठा ठीक चल रही है। प्रेम में विवाद हो सकता है और संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्यकता है। आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रह सकता है। व्‍यापारिक रूप से आप सही चलेंगे। बप्पा से अपने दिल की बात कह दें पूरी होगी।

मीन- पराक्रम रंग लाएगा। सेहत में दिक्‍कत नजर आ रही है। इस हिसाब से स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। आज बप्पा का पूजन करें तो उन्हें मोदक जरूर चढ़ाये क्योंकि इससे आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com