टेलिकॉम कंपनी एयरसेल के दिवालिया घोषित होने के बाद एयरसेल कस्टमर्स वोडाफोन नेटवर्क में शिफ्ट हो रहे हैं. वोडाफोन का कहना है कि 10 लाख एयरसेल कस्टमर्स ने अपना नंबर वोडाफोन में पोर्ट करवाया है. टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने एक बयान में कहा, ‘एक सप्ताह के अंदर एयरसेल के 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने अपने नंबर को वोडाफोन में पोर्ट कराया है,’बता दें कि एयरसेल ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है. कंपनी ने मुंबई में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में 28 फरवरी को खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन दिया था जिसे एनसीएलटी ने मंजूर कर लिया है.
एयरसेल के कस्टमर्स भारत में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं. कंपनी ने खुद ही अपने दिवालिया होने की अर्जी दी थी. एयरसेल ने खुद ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को दिवालिया होने की अर्जी दी है. इससे पहले भी 9 लाख एयरसेल उपभोक्ताओं ने नेटवर्क में आ रही दिक्कत और एयरसेल के वित्तिय परेशानी की वजह से अपने नंबर को पोर्ट करने की अर्जी दी थी. बता दें कि काफी वक्त से भारत में एयरसेल के पोस्टपेड और प्रीपेड कस्टमर्स नेटवर्क की समस्या से परेशान हो रहे हैं.