कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फटा कुर्ता सिलवाने के लिए गाजियाबाद निवासी मुकेश कुमार मित्तल ने 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म में काम करने वाले मुकेश कुमार मित्तल ने एक जनसभा में राहुल गांधी के फटा कुर्ता दिखाने पर दुख जाहिर करते हुए उन्हें डिमांड ड्राफ्ट भेजने की बात कही है।
कोहरे का कहरः 200 विमान जमीन पर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एमएमएच कॉलेज परिसर स्थित ब्रांच से दोपहर तीन बजे डीडी बनवाने के बाद उन्होंने साढ़े तीन बजे ड्राफ्ट राहुल गांधी को स्पीड पोस्ट कर दिया।
हाड़ कापने वाली ठंड के बाद अब होने वाली है बारिश, जानें अपने प्रदेश का हाल
उन्होंने ड्राफ्ट के साथ भेजे पत्र में कहा है कि दो-तीन दिन पहले एक जनसभा में आपके द्वारा अपना फटा कुर्ता दिखाने की सादगी पर गर्व के साथ दुख हुआ।
देश के इतने बड़े लीडर को इस हालत को देखते हुए उन्होंने उनका फटा कुर्ता सिलवाने के लिए 100 रुपये भेजने का फैसला किया। मेरी आशा है कि वह मेरी इस छोटी से भेंट को स्वीकार करेंगे, और अपने कुर्ते की सिलाई अवश्य कराएंगे।