वनप्लस के नए फोन- OnePlus 11R 5G की आज पहली सेल है। इस फोन को आप दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। फोन सेल के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा आप इस फोन को वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे। यह फोन दो वेरिएंट – 8जीबी+128जीबी और 16जीबी+256जीबी में आता है। इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसके 16जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 44,999 रुपये खर्च करने होंगे।
फर्स्ट सेल में फोन कई आकर्षक ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है। ICICI और सिटी बैंक के कस्टमर्स को फोन पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी वनप्लस, सैमसंग और iOS 4G डिवाइसेज पर 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर करने वाली है। अगर आप वनप्लस के रेड केबल मेंबर हैं, तो आपको 2 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
वनप्लस 11R के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में कंपनी 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है।