1000 और 500 के बाद पीएम मोदी देने जा रहे ‘1500’ का झटका

1000 और 500  के नोट बैन के बाद सरकार अब अमीरों को नया झटका देने की तैयारी कर रही है। यह 1500 का झटका के नंबर से सोशल मीडिया में चर्चा में आ गया है। दरअसल, केन्द्र सरकार ने अब लम्बी दूरी की घरेलू उड़ानों को महंगा करने की तैयारी पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि देश के अमीरों के लिए यह एक और झटका है।

1000 और 500 के बाद पीएम मोदी देने जा रहे ‘1500’ का झटका

सरकार ने फैसला लिया है कि 1000 किलोमीटर तक की हर उड़ान पर 7500 रुपए लेवी (टैक्स) ली जाएगी। 1000-1500 किलोमीटर तक उड़ान पर 8000 रुपए लेवी और 1500 किलोमीटर से अधिक की उड़ान पर 8500 रुपए लेवी ली जाएगी। हालांकि यह टैक्स यात्री टिकट पर बढ़ाने पर फरमान नहीं सुनाया गया है।

पाकिस्‍तान पर फूटा मोदी बम, आधी रात कंगाल हुए ISI और दाउद, देखें वीडियो

सरकार के इस फैसले से विमानन कंपनियों पर खर्चे का बोझ बढ़ेगा। माना जा रहा है कि कंपनियां यह खर्चा या‍त्री भाड़े में बढ़ोतरी के जरिए निकालेंगी।

हालांकि सरकार ने इससे पहले मध्‍यमवर्गीय वर्ग की जरूरतों को देखते हुए 500 किलोमीटर तक की उड़ानें सस्ती कर दी थीं।

उड़ान योजना के तहत 500 किलोमीटर या एक घंटे की उड़ान के लिए महज ढाई हजार रुपए किराया लेने की तैयारी की गई है।

सरकार की इस योजना के तहत देश के गैर सेवा या फिर कम सेवा वाले हवाई अड्डों के जरिए छोटे-छोटे शहरों और बड़े शहरों के बीच हवाई सम्पर्क शुरू करने का प्रस्ताव है। सरकार को उम्मीद है कि योजना के तहत सेवा जनवरी से शुरू हो जाएगी।

…तो इन वजहों से बेकाबू हो जाती हैं लड़कियां

यह योजना अगले साल एक जनवरी से शुरू होगी। इसके तहत आम हवाई जहाज से 500 किलोमीटर तक की उड़ान और हेलिकॉप्टर से आधे घंटे की उड़ान के लिए सब्सिडी वाले किराये की ऊपरी सीमा 2500 रुपये होगी, जबकि 800 किलोमीटर के लिए ये रकम 3500 रुपये होगी।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com