भारत का भरा खजाना दुनिया के टॉप 3 अमीर देशों की लिस्ट में होने जा रहा शामिल
लाखो में बेचे 1000/500 के पुराने नोट
नवंबर में भी कई लोगों ने 1 रुपये के नोटों की नई सीरीज को 100 गुना दामों तक में बेचा है। ईबे पर 20 रुपये के तीन नोट 900 रुपये तक बेचने का ऑफर किए गए हैं। पहले देश में करंसी नोटों की नीलामी लीगल नहीं थी। लेकिन, साल 2000 में सरकार ने इसे लीगल कर दिया था।
कुछ विशेष नंबरों या चिह्नों वाले नोटों को ऑनलाइन या फिर पब्लिक ऑक्शन में रखा जाता है। इसके मुताबिक 1978 में बंद हुए 1000 रुपये के नोट की लोगों ने 5 लाख रुपये तक में बोली लगाने को कहा है। हालांकि, अभी ऑक्शन हाउस इसकी नीलामी नहीं कर रहा है।
मुरुधर आर्ट्स के मुताबिक साल 2000 के बाद नोटों की नीलामी शुरू हुई थी। 1978 के ये नोट और मौजूदा समय में प्रचलित कुछ विशेष नोटों की नीलामी वे 200 बार कर चुके हैं। अधिक महंगा 1978 में बैन हुआ 500 और 1000 रुपये का नोट ही बिका है। जिनकी कीमत 2.40 लाख रुपये तक पहुंची है।