100W चार्जिंग सपोर्ट,50MP कैमरा और 24GB रैम वाला OnePlus का ये प्रीमियम फोन इस दिन होगा लॉन्च

OnePlus ने अपने प्रीमियम फोन OnePLus 12 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस डिवाइस को ग्लोबली लॉन्च किया जाना है। हालांकि कंपनी ने एक इवेंट के दौरान अपने लॉन्च डेट की जानकारी दे दी थी। मगर अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पोस्ट करके बताया है कि OnePlus 12 को 23 जनवरी 2024 को OnePLus 12R के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इस महीने की शुरुआत में जानी मानी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने कस्टमर्स के लिए अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 को लॉन्च किया था। बता दें कि यह डिवाइस फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है। मगर अब इस डिवाइस को ग्लोबली लॉन्च किया जाना है, जिसकी लॉन्च डेट सामने आ गई है।

हालांकि, OnePlus ने पहले ही एक एंटवर्प, बेल्जियम में आयोजित नेवर सेटल समिट में दी गई थी। मगर अब कंपनी ने वनप्लस कम्युनिटी पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R को 23 जनवरी, 2024 को लॉन्च करेगी। भारत में यह डिवाइस 23 तारीख को शाम 7:30 बजे लॉन्च होगा।

कितनी हो सकती है कीमत

  • बता दें कि OnePlus को इस डिवाइस को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए हम इसकी कीमतों का अंदाजा लगा सकते हैं।
  • वनप्लस 12 को 12GB+256GB, 16GB+512GB, 16GB+1TB और 24GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
  • इस डिवाइस की कीमत 50700 रुपये से शुरू होकर 68,400 रुपये तक जा सकती है।

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

  • जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस डिवाइस को पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है। इस कारण इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस हमारे सामने आ चुके हैं।
  • वनप्लस 12 में आपको 6.82-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसे वनप्लस QHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा जा सकता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है जिसे 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है।
  • डिवाइस में आपको बड़ा वीसी कूलिंग सिस्टम मिल सकता है, जो एक्सट्रीम गेम के दौरान ठंडा रखने में मदद कर सकता है।
  • कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें हैसलब्लैड इमेज प्रोसेसिंग के साथ 50MP मुख्य सेंसर मिलता है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com