नई दिल्ली: लोगों की मानसिकता और उनका व्यवहार कितना बदल रहा है, इसका अंदाजा लगा पाना अब मुश्किल हो चुका है। बस,ट्रेन और पार्क में महिलाओं के साथ अश्लील हरकतों के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे। ऐसी ही एक हरकत दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट के साथ हुई है।

युवती ने वसंत विहार पुलिस स्टेशन में उसके साथ बस में हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने सोशल मीडिया पर एक विडियो भी अपलोड किया है जिसमें उसके बगल की सीट पर बैठा एक शख्स हस्तमैथुन कर रहा है।
पीडि़ता का कहना है कि जब वह भरी हुई बस में सफर कर रही थी तो उसकी बगल वाली सीट पर बैठा शख्स हस्तमैथुन कर रहा था। उन्होंने कहा कि मैं हैरान रह गई लेकिन बाद में मैंने एक विडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ताकि लोगों को इस घटना के बारे में पता चल सके।
पीडि़ता ने आगे कहा कि लोग इस तरह की हरकतों को यौन शोषण नहीं मानते। पिछले महीने मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया थाए जिसमें आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया था। आरोपी मरीन ड्राइव पर महिलाओं के एक ग्रुप के सामने हस्तमैथुन कर रहा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features