Record: साड़ी पहन कर भारतीय महिला ने की स्काइडाइविंग, बनाया रिकार्ड!

पूणे: स्काइडाइविंग का नाम आते ही ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है, जहां पर स्काइडाइवर ने इसके लिए विशेष सूट पहना होगा। पर जरा सोचिए अगर कोई महिला साड़ी पहन कर स्काइडाइविंग करे तो यह उसकी हिम्मत का ही परिचय हो सकता है। जी हां, हम बात कर रहे ऐसी ही एक भारतीय महिला की जिसने साड़ी पहन कर स्काइडाइविंग की।


पुणे की शीतल राणे महाजन ने सोमवार को नौवारी साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग की और इस तरह वह साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। स्काइडाइविंग करने के बाद शीतल ने कहा कि अनुकूल मौसम होने की कारण वह 13 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाने में कामयाब रहीं।

शीतल ने कहा कि मैं अगले महीने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ अलग करना चाहती थी। इसलिए मैंने अपने स्काइडाइव के लिए साड़ी पहनने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि उनकी साड़ी करीब 8ण्25 मीटर लंबी हैए जो आम भारतीय साडिय़ों से ज्यादा लंबी है।

बता दें कि शीतल ने साड़ी के ऊपर पैराशूट पहननाए फिर सेफटी गियर, संचार सामग्री, हेलमेट, गोगल्स और जूते पहनकर स्काइडाइविंग की।

उन्होंने इस काम को अंजाम देने के लिए काफी तैयारी की थी। शीतल ने बताया कि साड़ी हवा में खुल न जाए इसके लिए उन्होंने साड़ी में कई जगह पिन लगाईए कई जगह इसे कसकर बांधा हुआ था। उन्होंने कहा कि मैं यह साबित करना चाहती थी कि भारतीय महिला न केवल अपने सामान्य दिनचर्या में यह साड़ी पहन सकती है बल्कि स्काइडाइविंग जैसे जोखिम भरे एडवेंचर को भी अंजाम दे सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com