108MP कैमरा और 12GB तक रैम वाले धाकड़ फोन की सेल आज होगी लाइव

ज्यादा स्टोरेज और मल्टीटास्किंग के लिए मिड बजट में एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। आज Infinix Note 40X 5G की पहली सेल लाइव हो रही है। इनफिनिक्स के इस फोन को 5 अगस्त को लॉन्च किया गया था। फोन दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

ज्यादा स्टोरेज और मल्टीटास्किंग की जरूरत को देखते हुए एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो इनफिनिक्स का नया फोन आपको पसंद आ सकता है। इनफिनिक्स ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 5 अगस्त को Infinix Note 40X 5G फोन लॉन्च किया है। इस फोन को आप दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन 108MP प्राइमरी कैमरा से लैस है। इनफिनिक्स का न्यूली लॉन्च फोन तीन कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन पाम ब्लू और स्टारलाइट ब्लैक में आया है। आज इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। आइए जल्दी से इनफिनिक्स के इस फोन के स्पेक्स, कीमत- डिस्काउंट और सेल डिटेल्स को चेक कर लें-

Infinix Note 40X 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर- इनफिनिक्स का नया फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले- इनफिनिक्स फोन 6.78 FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन पंच होल डिस्प्ले और डायनैमिक पोर्ट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- इनफिनिक्स का नया फोन मेमोरी फ्यूजन के साथ 16GB तक रैम और 256GB तक हाई स्पीड स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन दो वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB में खरीद सकते हैं।

कैमरा- फोन 108MP + 2MP + AI Lens ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। फोन सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी-इनफिनिक्स का नया फोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Infinix Note 40X 5G की कीमत

Infinix Note 40X 5G को कंपनी ने 15 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है-

8GB+256GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। 12GB+256GB वेरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

अच्छी बात ये है कि सेल में डिस्काउंट के साथ फोन को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। फोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। फोन को दोपहर 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com