108MP क्वाड रियर कैमरे वाला Xiaomi Mi 10S हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Mi 10S लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसमें दिया गया 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो कि शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 12GB रैम की सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। लेकिन अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।

Xiaomi Mi 10S की कीमत

Xiaomi Mi 10S को चीन में तीन अलग-अलग स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 3299 yuan यानि लगभग 36,965 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3499 yuan यानि करीब 39,205 रुपये है। जबकि तीसरे मॉडल की कीमत 3799 yuan यानि लगभग 42,570 रुपये है और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक, आइस ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com